Home remedies for fever in Hindi | बुखार उतारने के घरेलू उपाय: बुखार एक सामान्यत: प्रतिस्थान वाली समस्या है, जिसे कई व्यक्तियाँ साल में एक या दो बार महसूस करती हैं। इसके केवल एक समस्या होने के साथ ही बुखार विभिन्न अन्य स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का एक लक्षण भी हो सकता है।
जब शरीर का तापमान सामान्य सीमा से अधिक होता है, तो उसे बुखार कहा जाता है। सामान्यत: शरीर का तापमान 98.6 डिग्री फारेनहाइट होता है, जिसे सेल्सियस में मापा जाए तो यह 37 डिग्री सेल्सियस होता है। हालांकि, विभिन्न क्षेत्रों की ऊचाई के आधार पर सामान्य तापमान में विभिन्नता हो सकती है। वयस्कों और बच्चों के लिए सामान्य तापमान भी भिन्न हो सकता है।
- उल्टी रोकने के उपाय: Ulti rokne ke upay (10 घरेलू तरीके)
- (आसान 9 तरीके) Periods jaldi lane ke upay | पीरियड्स जल्दी लाने के उपाय
- बीपी कम करने के घरेलू उपाय, BP kam karane ke ghareloo upaay : 16 तरीके
- (9 तरीके) Yaddasht Badhane ke upay, याददाश्त बढ़ाने के उपाय, अभी Free में जाने
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार बच्चों में सामान्य शारीरिक तापमान 99.5 डिग्री फारेनहाइट होता है. वयस्कों में सामान्य तापमान 99 डिग्री फारेनहाइट होता है और इससे ज्यादा होने पर ही माना जाता है कि व्यक्ति को बुखार है|
जैसा कि हमने ऊपर बताया बुखार अपने आप में समस्या है, लेकिन इसे कई अन्य समस्याओं के लक्षण के तौर पर भी देखा जा सकता है. कान में इंफेक्शन से लेकर यूटीआई, सूजन रोग, गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, ऑटोइम्यून विकार आदि तमात तरह की बीमारियों के लक्षण के रूप में बुखार आ सकता है. चोट लगने और डर की वजह से भी बुखार आ सकता है.
बुखार उतारने के घरेलू उपाय: बुखार के लक्षण
सामान्य तौर पर बुखार आना अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस दौरान शरीर में अन्य बीमारियों के प्रति इम्युनिटी विकसित हो जाती है. बुखार अपने आप में एक लक्षण है. इसके बावजूद अगर आप यह समझ पाने में असमर्थ हैं कि कहीं आपका शरीर सामान्य तौर पर तो गर्म नहीं है तो कुछ लक्षण हैं, जो बताते हैं कि आपको बुखार है.
- अकारण पसीना आना
- तेज सिरदर्द होना
- मांसपेशियों में दर्द होना
- निर्जलीकरण यानी डिहाइड्रेशन होना
- कमजोरी महसूस होना
- कंपकंपी छूटना
- भूख कम लगना
अगर आप बुखार से परेशान हैं और शारीरिक तापमान बहुत ज्यादा है, जिसे ठंडा करने और बेहतर महसूस करने के लिए कुछ आसान घरेलू उपाय खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं. ध्यान रहे कि अगर आपका बुखार 104 डिग्री फारेनहाइट से ज्यादा है तो यह बेहद खतरनाक भी हो सकता है. ऐसे में आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. अन्यथा यहां हम आपको बुखार से निजात दिलाने के लिए कुछ Home remedies for fever in Hindi बता रहे हैं.
बुखार उतारने के घरेलू उपाय: Home remedies for fever in Hindi
सेब का सिरका है बुखार का इलाज
बुखार कम करने के लिए एक प्रभावी उपाय है एप्पल साइडर विनेगर। इससे बुखार तेजी से कम होता है, क्योंकि इसमें मौजूद अम्ल त्वचा से गर्मी को निकालने का काम करते हैं। इसमें खनिज भी भरपूर मात्रा में होते हैं और यह बुखार की वजह से शरीर में होने वाले खनिज की कमी को पूरा करता है।
नहाने के गुनगुने पानी में आधा कप सेब का सिरका मिलाकर इससे 10 मिनट तक नहाएं। शरीर का तापमान बढ़ने पर इस उपाय को दोहरा सकते हैं। सेब के सिरके युक्त पानी में एक कपड़ा भिगा लें और उसे निचोड़कर माथे, पेट और तलवों पर रखने से भी बुखार उतर जाता है। आप चाहें को एक गिलास पानी में दो चम्मच सेब का सिरका और शहद मिलाकर पी सकते हैं, इससे बुखार उतर जाएगा।
बुखार होने पर करें ठंडे पानी की पट्टियां
अगर आपको तेज बुखार है तो इसे कम करने के लिए साफ कपड़े को गीला करें और निचोड़कर माथे, बगल, हाथ, पैर और शरीर के तापमान को कम करने ले लिए पट्टी करें। बुखार उतारने के लिए गीली पट्टियों को गर्दन पर भी रख सते हैं। पट्टी को कुछ-कुछ देर में बदलते रहें। इससे आपका बुखार उतर जाएगा। ध्यान रहे कि बुखार उतारने के लिए बहुत ज्यादा ठंडे पानी का इस्तेमाल न करें।
पुदीना से करें बुखार का उपाय – एक कप गर्म पानी में एक चम्मच पुदीने की पत्तियां पीसकर मिलाएं। 10 मिनट तक उबालने के बाद छाल में और इस मिश्रण में शहद मिलाकर इसका सेवन करें। यह शरीर की अतिरिक्त गर्मी को कम करने में मदद करता है। पुदीने की पत्तियों के साथ काली मिर्च का पाउडर और आधा चम्मच पीपली पाउडर मिलाकर उसमें अदरक पाउडर मिलाएं और पानी को उबालकर आधा कर लें। इस मिश्रण को छानकर दिन में तीन बार पिएं।
हल्दी-दूध का सेवन करें और बुखार भगाएं
हल्दी के गुण बुखार कम करने में मददगार होते हैं। हल्दी में एंटीवायरल, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। हल्दी हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाती है और संक्रमण से लड़ने में मददगार होती है। एक कप दूध में आधा चम्मच हल्दी और चौथाई चम्मच काली मिर्च पाउडर मिलाकर दिन में दो बार लेने से बुखार कम करने में मदद मिलेगी।
तुलसी के पत्तों का सेवन करने से उतरेगा बुखार
तुलसी पोषक तत्वों से भरपूर जड़ी-बूटी है, जिसका आयुर्वेद में बहुत इस्तेमाल होता है। यह एंटीबायोटिक दवाओं की तरह काम करती है और इसके सेवन से बुखार तेजी से कम होता है। एक कप पानी में तुलसी की 20-25 पत्तियों और एक चम्मच घिसी हुई अदरक को उबाल लें। जब पानी आधा रह जाए तो इस मिश्रण में थोड़ा सा शहद मिलाकर तीन दिन के लिए दिन में तीन बार इसका सेवन करें।
लहसुन है बुखार का घरेलू उपाय
लहसुन की तासीर भले ही गर्म होती है, लेकिन यह बुखार उतारने में लाभदायक होता है। इसके सेवन से पसीना आता है और शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकाल जाते हैं। लहसुन में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो रोगों से लड़ने में मदद करते हैं।
बुखार में लहसुन की दो फांट को छोटा-छोटा काटकर एक कप पानी के साथ उबाल लें। अब छानकर पानी को पी जाएं, दिन में दो बार ऐसा करें। लहसुन के पेस्ट को जैतून के तेल के साथ मिलाकर पैर के तलवों पर लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें, इससे आराम मिलेगा।
किशमिश है बुखार का अचूक उपाय
बुखार कम करने और संक्रमण से लड़ने में किशमिश मददगार होते हैं. इनमें फिनोलिक फाइटोन्यट्रिएंट्स होते हैं, जिनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. बुखार में किशमिश शरीर के लिए टॉनिक की तरह काम करते हैं. यह उपाय करने के लिए 20-25 किशमिश को पानी भीगने के लिए रख दें. नरम होने पर किशमिश को पानी में पीस लें और फिर पानी को छान लें. इसमें आधा नींबू का रस मिलाकर इसका सेवन दिन में दो बार करें.
चंदन है बुखार का अचूक उपाय
चंदन की तासीर ठंडी होती है और यह बुखाव व सूजन को कम करने में मदद करता है. चंदन मन को शांति और शीतलता देने के लिए जाना जाता है और यह बुखार होने पर सिरदर्द में भी राहत पहुंचाता है. आधा चम्मच चंदन पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे माथे पर लगाएं. जब तक राहत न मिले इस प्रक्रिया को दोहराते रहें.
अदरक है बुखार का रामबाण इलाज
अदरक की मदद से शरीर से अतिरिक्त गर्मी को बाहर निकाला जा सकता है. अदरक प्राकृतिक तौर पर एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरियल एजेंट है और यह प्रतिरक्षा प्रणाली में किसी प्रकार का संक्रमण होने से भी रोकता है. नहाने के पानी में अदरक पाउडर डालने और नहाने के बाद कंबल से ढक जाएं तो आपको पसीना आएगा और बुखार उतर जाएगा. अदरक की चाय पीने से भी बुखार में राहत मिलती है.
अंडे के सफेद हिस्से से भगाएं बुखार
बुखार में शरीर का तापमान बढ़ने पर आप अंडे के सफेद हिस्से का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. दो-तीन अंडों को तोड़कर उनके सफेद हिस्से को अलग कर लें. इसे फेंटकर एक रुमाल में लेकर तलवों पर लगा लें. ऊपर से मोजे भी पहन लें. कपड़े के गर्म होने पर उसे बदल लें. जब तक बुखार उतर न जाए इस प्रक्रिया को दोहराते रहें.
और भी घरेलू नुश्के देखें | यहाँ क्लिक करें |
राशिफल देखें | यहाँ क्लिक करें |
वेब स्टोरी देखें | यहाँ क्लिक करें |
होम पेज पर जाये | यहाँ क्लिक करें |
बुखार उतारने के घरेलू उपाय क्या है ?
पुदीना से करें बुखार का उपाय
हल्दी-दूध का सेवन करें और बुखार भगाएं
तुलसी के पत्तों का सेवन करने से उतरेगा बुखार
लहसुन है बुखार का घरेलू उपाय
किशमिश है बुखार का अचूक उपाय
चंदन है बुखार का अचूक उपाय
अदरक है बुखार का रामबाण इलाज
अंडे के सफेद हिस्से से भगाएं बुखार